Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हाईटेंशन तार के चपेट में आने से ताजिए के साथ जा रहे दो दर्जन झुलसे, इलाज जारी

SV News

मांडा के कनेवरा गाँव में घटित हुई घटना

मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। ताजिये के साथ कर्बला जा रहे लगभग दो दर्जन लोग हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आ जाने से झुलस गये, जिनका प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी है । 

SV News

मंगलवार दोपहर बाद मांडा के कनेवरा गाँव में ताजिये के साथ जा रहे लोग जब कनेवरा गाँव से बाहर निकले तो 33 हजार के हाईटेंशन तार को बांस से ऊपर करने लगे। विद्युत तार में करंट होने से तमाम लोग बिजली के चपेट में आ गये और मौके पर अफरातफरी व कोहराम मच गया। 

SV News

घायलों को आनन फानन में मांडा रोड के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ सभी का इलाज जारी है । 
मांडा रोड के जीम जोहरा अस्पताल में एक एक बेड पर दो दो घायलों को लिटाकर इलाज होता रहा । घायलों में कनेवरा गाँव निवासी सुहेल (24) , सलमान (25) , समर (28) , सुनील यादव (20) , इंद्रजीत पटेल (24), हिना बेगम (23), तालीम (25), इरफान (23) , उमर(24), मोहम्मद कैफ (25), अनवरी बेगम (28), इरफान (25), मोहम्मद सुहैल (28), खुशबुन बेगम(20), रेशमा बानो (22), समाज अली (30), सोनू (28) , अशरत (23), अफसर अली (24), सरताज (24) सहित छ अज्ञात लोगों का इलाज जारी रहा । परिजनों व घायलों से अस्पताल भरा रहा । हादसे के समय पुलिस व प्रशासनिक अफसर मांडा खास, भारत गंज व कूदर में ताजिए निकलवा रहे थे । मांडा सीएचसी में अधीक्षक सहित ज्यादातर डाक्टर नहीं थे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad