संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी समस्याएं
लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के दिए गए निर्देश
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शासन के निर्देश पर माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में मेजा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों की शिकायतें उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनी गईं। इस दौरान आए कुल 274 मामलों में 13 का मौके पर निस्तारण हुआ।विभिन्न विभागों से आए मामलों में राजस्व से 104,पुलिस से 55,विकास से 59,समाज कल्याण से 2,स्वास्थ्य से एक और अन्य से 51 मामले रहे।
इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों को सुना गया साथ ही उन समस्याओं का निस्तारण भी करने का प्रयास किया गया।शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
सभी लोगों के द्वारा प्रार्थना पत्र अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गई। इस दौरान 274 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें से राजस्व से संबंधित 13 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों द्वारा निष्पादन तत्काल कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को आश्वासन दिया गया है कि, जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस में विकास खंड उरुवा के ग्राम पंचायत अछोला के उपचुनाव में नव निर्वाचित बी डी सी से मारपीट का मामला छाया रहा। एस डी एम ने मांडा पुलिस को शीघ्र मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान तहसीलदार गजराज सिंह,खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद खान, ए डी ओ (को) मांडा विष्णु प्रभाकर मिश्र,मेजा,मांडा व खीरी थानों से संबंधित उप निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।