शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ विकास खण्ड के गोइसरा, अमिलिया, लालापुर, नौढिया, चकशिवचेर इन ग्राम सभाओं में लगभग डेढ़ महीने से सेक्रेटरियों का अपने गृह जनपद ट्रांसफर के बाद रिक्त पदों के चलते ग्रामीणों को आनलाइन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है विभागीय उच्च अधिकारियों के हीलाहवाली के कारण ग्रामीणों के हित की अनदेखी की जा रही है ग्राम पंचायत के अन्य कार्य भी वाधित है।