मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत गुरुवार को मेजा में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आंगन बाड़ी तेंदुआ कला प्रथम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गुलाब कली द्वारा फीता काटकर किया गया।उन्होंने आंगनबाड़ी तेंदुआ प्रथम में एक-एक बच्चे का अन्नप्राशन,वजन और गोदभराई करके राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आगाज किया l बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे माह सितंबर में गर्भवती महिलाएं धात्री माताएं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे किशोरिया एवं सामुदायिक स्तर पर क्या क्या सावधानी बरतने पर कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाओं को अवगत कराया गया कि वह समस्त जानकारी को एक कार्यक्रम की तरह नहीं बल्कि एक जन आंदोलन की तरह बड़े पैमाने पर अपने अपने सर्वे क्षेत्र में लोगों को अवगत कराएं,जिससे हम कुपोषण को दूर भगाने में सफल हो सके।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सुनीता देवी,कविता देवी,सुधा शुक्ला,संजू और पूनम सहित बाहरी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित हुए।