Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मानदेय भुगतान को लेकर फिर गरजी आशा बहुएं,अधीक्षक ने मांगी एक सप्ताह की मोहलत


 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के आशा कार्यकर्तियों द्वारा मानदेय न मिलने से नाराज प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से पूर्व मे दिये गये 20 सूत्रीय मांग पत्र  जरिये उपजिलाधिकारी मेजा द्वारा दिए जाने के बाद भी विभाग द्वारा भुगतान न किए जाने के कारण मंगलवार को दूसरी बार सी एच सी मेजा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।आशा बहुओं के तीखे तेवर और आर पार की लड़ाई देख अधीक्षक ने एक सप्ताह में भुगतान करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि आशाओं ने अपनी मांगों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा की समस्त आशा कार्यकत्री व संगिनी को विगत मार्च- 2022 से विभिन्न मदों में कार्य करने हेतु प्रोत्साहन राशि आज तक निर्गत नहीं किया गया जिससे समस्त आशा कार्यकत्रियों के परिवार की आर्थिक स्थित बद से बदतर होती जा रही है उनके बच्चों का एडमीशन फीस के कारण नहीं हो

पा रहा है उनके बच्चों का इलाज पैसे के अभाव में ठीक ढंग से नही

हो पा रहा है यहाँ तक खुद आशा कार्यकर्ती भी पैसे के अभाव में अपना ख्याल ठीक ढंग से नहीं कर पा रही है एवं परिवार में अन्य समस्यायें विकराल रूप ले रही है। आठ माह के मानदेय के सम्बन्ध मे आशा बहुओं द्वारा 23 अगस्त 2022 को जरिये उपजिलाधिकरी केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से अपनी 20 सूत्रीय मांग पत्र व मानदेय निर्गत करने के संबंध में  ज्ञापन दिया गया था। एस डीएम ने स्वयं मानदेय के सम्बन्ध में सामु0 स्वा 0 केंद्र मेजा जाकर अधीक्षक को निर्देशित किया था तथा आश्वस्त किया गया था कि एक सप्ताह में समस्त बकाया भुगतान सभी के खाते में निर्गत कर दिया जायेगा। लेकिन एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आशा बहुओं का मानदेय भुगतान नहीं किया गया।पल्स पोलियो अभियान 18 अगस्त 22 का सभी आशाओं द्वारा बहिस्कार करने के निर्णय का संज्ञान होने पर सामु स्वा0 केंद्र मेजा के  अधीक्षक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बी पीएम एवं बी ए एम द्वारा समस्त आशाओं को विश्वास में लेकर कि इस सप्ताह में समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा किन्तु पोलियो कार्यक्रम का कार्य कराने के पश्चात भी आज तक कोई भुगतान नही किया गया जिससे सभी आशा ठगी

महसूस कर रही है एवं परेशान है।मंगलवार को सभी अपने समस्त कार्यों का तब तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया। जब तक उनको उनके द्वारा किये गये समस्त कार्यों का प्रोत्साहन राशि या भुगतान नहीं कर दिया जाता।आशा बहुओं ने अपनी समस्त मांगों व 6 माह के भुगतान के लिये उपजिलाधिकारी के माध्यम से जरिए अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सी एचसी अपनी बात शासन स्तर तक पहुँचाने के लिये दिया और अपेक्षा किया कि शासन स्तर से उसका निदान करने में सहयोग करेंगे।इस मौके पर प्रमुख रूप से कौशल्या श्रीवास्तव,तरन्नुम फातमा,रंजना शुक्ला,संध्या श्रीवास्तव,सुमन गुप्ता राधा सिंह,पूनम श्रीवास्तव,गीता शर्मा,रीता यादव,निर्मला विश्वकर्मा सहित कुल 89 आशा कार्यकर्त्री मौजूद रहीं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad