मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने गुरुवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मिलकर मेजा कताई मिल के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के संबंध में मंत्री नंदी जी ने कहा श्रमिक संगठनों, मिल प्रबन्धको,उद्योग विभाग के सहित सभी पक्षो के बीच वार्ता करा के जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
बीजेपी नेता ने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार लखनऊ, को पत्र के माध्यम से श्रमिकों की मांग पत्र में उल्लिखित समस्याओं के समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता कराने का अनुरोध किया। बता दें कि मांगो के समर्थन में उ0प्र0 कताई मिल मजदूर संघ सम्बद्ध, उ0प्र0 के नेतृत्व में यार्न कम्पनी मेजा, प्रयागराज के श्रमिक दिनांक 16 अगस्त 2022 से उपजिलाधिकारी कार्यालय मेजा-तहसील, प्रयागराज के समक्ष सत्याग्रह आन्दोलन के कम में अनिश्चित कालीन धरने में बैठे है, किन्तु आज तक शासन की ओर से त्रिपक्षीय वार्ता की तिथि सुनिश्चित नहीं की गयी और न तो समस्याओं का समाधान ही किया गया।
श्री शुक्ला ने अपने स्तर से उद्योग मंत्री से आग्रह करके यार्न कम्पनी मेजा, प्रयागराज के श्रमिको की मांग पत्र दिनांक 12 जुलाई 22 में उल्लिखित समस्याओं के निदान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता की तिथि सुनिश्चित कराकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की,जिससे सत्याग्रह आन्दोलन के तहत धरना पर बैठे श्रमिको का आंदोलन समाप्त कराया जा सकें।