मरीजों की सेवा करना सर्व श्रेष्ठ कार्य - डाक्टर ओमप्रकाश
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिन के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में भाजपाइयों और अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश ने सभी मरीजों को फल वितरित किया गया।अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि मरीजों की सेवा करना सर्व श्रेष्ठ कार्य होता है। वहीं जयशंकर पांडेय ने कहा कि मरीजों की सेवा करना मानव का सच्चा धर्म है। बता दें कि शनिवार को जहां पीएम मोदी के जन्म दिन पर विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार से मनाया जा रहा वही मेजा में सी एच सी में मरीजों को डाक्टरों के साथ भाजपाइयों ने फल वितरित करने का काम किया।इस दौरान समस्त मरीजों ने पीएम को शुभ कामना देते हुए लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के संयोजक मांडवी शरण द्विवेदी, यमुनापार जिला महामंत्री सुनील विक्रमादित्य मौर्य, नमामि गंगे जिला संयोजक अमरेश चंद्र तिवारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री शकील अहमद एडवोकेट एवं मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ओम प्रकाश चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समीम अख्तर, बबलू सोनकर इत्यादि लोग मौजूद रहे