Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चेहल्लुम का त्यौहार

SV News

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही चौकस

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे रविवार को चहल्लुम का त्यौहार परंपरागत तरीके से धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बता दें कि मेजा क्षेत्र के लोटाढ, मेजाखास मे चेहल्लुम त्यौहार की धूम रही। मेजा के लोटाढ गांव मे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हजरत इमाम हुसैन एवं सदा ए कर्बला की शहादत में सच्चाई और भाईचारा के साथ पवित्रता की राह पर चलने का संकल्प लिया।

SV News

चेहल्लुम को लेकर मस्जिदों और मजारों पर इबादत की गई। चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया जो संपूर्ण गांव का भ्रमण किया और ग्राम सभा लोटाढ की चेहल्लुम की ताजिया गांव के ही इमाम हुसैन के चौक से होते हुए ग्राम सभा जरार के पुरवा गांव में पहुंचे जोकि सभी अपने अपने गांव इमाम हुसैन के चौक से ताजिया उठाते हुए पांचो गांव की ताजिया ग्राम सभा लोटाढ, जरार, उसकी, चमनगंज, एवं पुरवा गांव की ताजिया एक जगह इकट्ठा होकर (जरार के पुरवा गांव) में भव्य चेहल्लुम का ताजिया का जुलूस निकालकर बड़े अकीदतमंदो के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार चेहल्लुम भी शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस त्योहार का मुस्लिम समुदाय के दोनों तबकों (शिया और सुन्नी) में बहुत महत्व है। इस्लामिक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नबासे हजरत हुसैन इब्न अली की शहीदी की याद में चेहल्लुम मनाया जाता है। ग्राम सभा लोटाढ की ताजिया कारीगर मोहम्मद उस्ताद और उनके छोटे भाई मोहम्मद हुसैन के द्वारा बनाया गया।

SV News

चेहल्लुम त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से मेजा थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा सचिन देव वर्मा पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए मौजूद रहे। इस मौके पर मुजावर मोहम्मद मुन्ताज, गफ्फार अली, सनवर अली, अवधेश सिंह, फिरोज खान, पूर्व प्रधान लोटाढ ज्ञानचंद वर्मा, अच्छन अली, मो उस्ताद, श्यामूलहक, मो नूर आलम, मो जियाउल, मासूक अली, जब्बार अली, मो सेबू, मो पप्पू, मो रुखसाद, वहीद अली, मो हफीज, मो हुसैन, मो मुकीम, चांद मो, अरशद अली, डॉक्टर बरकत अली, अरशद प्रधान (जरार) मोहम्मद नियाज, मोहम्मद सरवर उर्फ बाबा, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद मुस्ताक, मसी उल्लाह कादरी, बबलू जरार, मोहम्मद माजीद, दीवान खान, मोहम्मद इम्तियाज आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad