मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा खास और आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर और अंतिम चरण में चल रही है। पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा पंडाल का निर्माण मेजाखास के टेंट मालिकों पाली,गोलू और सक्षम द्वारा किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। नव दुर्गा पूजा समिति बैंक मेजा खास के मुकेश मोदनवाल,सक्षम श्रीवास्तव, पाली केशरी,गोलू केशरी एवं दुर्गा पूजा कमेटी बाजार के गोलू गुप्ता,अमन केशरी एवं रामलीला स्टेज स्थित दुर्गा पूजा कमेटी के सोनू श्रीवास्तव ने पूजा की तैयारी के संबंध में बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दो वर्ष बाद इस वर्ष क्षेत्र में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के लोग इसकी तैयारी में जुटे हैं। श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश, दर्शन, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।इसके अलावा,मेजारोड,सिरसा,
रामनगर,ऊंचडीह बाजार,दिघिया,मांडा, कोहड़ार सहित क्षेत्र के गांवों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर और अंतिम चरण में चल रही है।