मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शिक्षक दिवस पर मांडा ब्लॉक के आधा दर्जन प्राथमिक शिक्षकों को बीएसए ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सोमवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले आधा दर्जन शिक्षकों को बीएसए प्रयागराज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में एआरपी केशव प्रसाद तिवारी, निसार अहमद , पंकज द्विवेदी, अनुराग पांडे प्रतिभा चौधरी रहे । शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर इनको सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री, खंड शिक्षा अधिकारी मांडा महेंद्र प्रताप सिंह , राज कुमार , अमरेश प्रताप सिंह, जितेंद्र दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।