मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के नेवढ़िया गांव मे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी मनोज कुमार भारतीया (23) पुत्र स्वामी शरण सोमवार की बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक वह नही उठा तो परिवार के लोगों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से झांककर देखा तो मनोज फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिससे उनके होश उड़ गए। परिजनों ने जानकारी मेजा पुलिस को दी तो थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ पंहुच गए। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।