प्रयागराज (मनोज तिवारी): लायंस क्लब्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-ई के तत्वावधान में सप्तरंग प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में 3 एवं 4 सितम्बर को होने जा रहा है। यह मेला दोनों दिन सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात्रि 9.00 बजे तक रहेगा। इस मेले का उद्देश्य इससे प्राप्त आय को सामुदायिक सेवा कार्यों में एवं हस्ताक्षर परियोजनाओं में लगाना है। इसमें लगभग 70 स्टाल लग रहे हैं, जिसमें रेडीमेड गारमेंटस, खाने पीने की वस्तुयें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि की व्यवस्था भी की गयी है। सप्तरंग का एक विशेष आकर्षण निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर” है जो युनाइटेड मेडिसिटी के सौजन्य से आयोजित की गयी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु वर्ग के लिए बेबी शो, ड्राइंग-पेंटिंग, फँसी ड्रेस, फैशन शो, मेहंदी, सुर-संगम आदि प्रतियोगितायें भी रखी गयी है।
एक पत्रकार वार्ता में लॉयन गीता बियर ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता 'नन्दी' करेंगी तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी.ए. लायन सौरभ कान्त अध्यक्षता करेंगे। उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि होंगे पूर्व- अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लायन डॉ. जगदीश गुलाटी। प्रदर्शनी की सलाहकार समिति के सदस्य प्रिया नारायण, इरा सेठी, डॉ. उर्मिला श्रीवास्तव, ऋषि सेठी, इंदर मध्यान, लालू मित्तल, मुकेश अग्रवाल, संजय जैन, डॉ. उमा जायसवाल, डॉ० जया खरे एवं सभी रीजन-चेयरपरसन, जोन चेयरपरसन तथा क्लब अध्यक्ष आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।