मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को मनरेगा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बता दें कि मनरेगा महासंघ प्रयागराज के अध्यक्ष अनीश मिश्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से दिया गया। प्रयागराज के समस्त मनरेगा कर्मियों ने सोमवार को दस बजे भारी संख्या में विकास भवन पर लामबंद होकर महिला मोर्चा की अध्यक्ष तारा सिंह एवं जिला अध्यक्ष अनीश मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री अपनी घोषणा पूरी करो, पूरी करो के साथ कार्यालय पहुंचे। नेतृत्व करने वालों में मुख्यतया फुल सागर यादव व उपाध्यक्ष संदीप, सोमेश त्रिपाठी, उमाकांत, अवनीश द्विवेदी, महेश मांडा, नरेंद्र एवं महामंत्री उदय वीर सिंह रहे। इस अवसर पर रोजगार सेवकों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोरथ शुक्ला ने समस्त मनरेगा कर्मियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में महासंघ के प्रादेशिक संगठन मंत्री आशुतोष द्विवेद्वी, मुख्यता रामेश्वर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम द्विवेदी मेजा, ब्रह्मानंद चाका, नरेंद्र शर्मा कौंधियारा, मोनू पांडेय, सौरव, प्रवीण पांडे कोरांव सहित कई ब्लॉक के मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।