मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पीएम मोदी का जन्म दिन आज "सेवा दिवस" के रूप में ब्लाक मेजा परिसर में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता के साथ मोदी के शुभ चिंतक भाग लेंगे।उक्त आशय की जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कोहड़ार अधिवक्ता गोविंद मिश्र ने देते हुए बताया कि ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र कार्यक्रम के आयोजक होंगे।कार्यक्रम 2 बजे होगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।वहीं बड़े नेताओं का भी आगमन होगा।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मोदी के जन्म दिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमे भारी संख्या में भाजपाई रक्तदान करेंगे।