बचने के लिए पुलिस को दी झूठी लूट की सूचना, मायके वालों ने पुलिस को दी हत्या की तहरीर
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिंहपुर गांव मे सास व देवर ने मिलकर आराधना सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी और उससे बचने के लिए पुलिस को झूठी लूट की सुचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी सास व देवर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी पर नवविवाहिता आराधना के मायके वाले भी पंहुच गए और उसकी मां ने मेजा पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी है।
वहीं लोगों की मानें तो शनिवार की बीती रात मेजा के सिंहपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह की पत्नी आराधना सिंह (24) की उसकी सास आरती सिंह और देवर नितिन सिंह ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आराधना का पति दीपक रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। महिला व उसके बेटे ने आराधना की हत्या कर पुलिस को झूठी लूट की सुचना दिया। मौके पर थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अखिलेश सिंह पंहुच हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी पर आराधना के मायके वाले भी आ गए। मृत आराधना की मां ने आरोपी सास व देवर के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस छानबीन कर रही है। नवविवाहिता की हत्या किसने की यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आराधना की हत्या किसने की यह जांच का विषय है।