प्रयागराज (राजेश सिंह)। परिवहन निगम के लीडर रोड डिपो के डीजल टैंक से करीब चार लाख का डीजल गायब हो गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने डीजल पंप पर तैनात तीन क्लर्कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रोडवेज के लीडर रोड डिपो का 18 सितंबर को निरीक्षण किया गया था। अधिकारियों ने डीजल टैंक का भौतिक सत्यापन किया तो चार हजार तीन सौ उनचास लीटर डीजल की कमी पाई गई। गायब डीजल की कीमत तकरीबन तीन लाख 90 हजार 236 रुपये होता है। इस बारे में ड्यूटी पर तैनात क्लर्क से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। रोडवेज के अधिकारियों ने आंतरिक जांच कराई। इसमें डीजल पंप पर तैनात क्लर्क राकेश कुमार निवासी चक लाल मोहम्मद नैनी, राज कुमार निवासी फुलवामऊ, फतेहपुर और विनोद कुमार त्रिपाठी निवासी इमली गांव कौशांबी की भूमिका संदिग्ध थी। इन्हीं तीनों क्लर्कों ने ही डीजल गायब कराया। लीडर रोड डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस वर्मा ने 20 सितंबर को तीन क्लर्कों के खिलाफ धारा 409 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।