Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : अटाला बवाल के बाद की जा रही है फंडिग की तहकीकात, एटीएस खंगाल रही पीएफआई का कनेक्शन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। देश भर में चल रही छापेमारी के बीच आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) प्रयागराज में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। एटीएस की एक टीम पुराने शहर के करेली, रोशनबाग खुल्दाबाद, शाहगंज, चौक सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में गोपनीय तरीके से सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि लखनऊ सहित अन्य शहरों में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई के बाद मिले निर्देश के आधार पर शहर में एटीएस ने छानबीन शुरू कर दी है। अटाला में हुए बवाल और इससे पहले रोशन बाग में हुए धरना प्रदर्शन के आधार पर भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कानपुर के बाद प्रयागराज में भी बवाल के बाद पीएफआई की ओर से बात फंडिंग की बात कही जा रही थी लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी थी। खुफिया एजेंसी भी अपने स्तर पर जानकारी करते हुए एटीएस को साझा कर रही है। अटाला बवाल से इतर प्रयागराज का आतंकवादी गतिविधियों से कनेक्शन भी गहरा है। वलीउल्लाह का नाम तो देश भर में सुर्खियों में रहा है जिसने वाराणसी बम ब्लास्ट की फूलपुर में अपने ठिकाने पर साजिश रची थी। वाराणसी ब्लास्ट में 18 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए। इसके अलावा पिछले साल करेली के शख्स जीशान भी आतंकी गतिविधियों में पकड़ा गया था। ऐसे में यहां एटीएस की सक्रियता बढ़ी है। अटाला बवाल के बाद यहां एटीएस और एसटीएफ को संदिग्ध गतिविधियों पर बारीक नजर रखने के लिए कहा गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad