जसरा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। विकासखंड जसरा के बीआरसी में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का चार दिवसीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण का चतुर्थ चरण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को 22 सप्ताह के लिए शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को पढ़ाने का तरीका सिखाया गया।जिसमें वार्षिक, साप्ताहिक व दैनिक कार्य योजना बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य को मार्च 2026 तक सभी बच्चों को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। संदर्भ दाता के रूप में विकासखंड जसरा के पांच एआरपी गिरीश चन्द्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार कुशवाहा, जितेंद्र मिश्र ,प्रमोद मिश्र ने प्रशिक्षण दिया। तकनीकी सहायक के रूप में शैलेंद्र कुमार व कृष्ण मोहन ने सहयोग किया । प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सुमंत भार्गव ,उपेंद्र कुमार द्विवेदी ,अब्दुल कुद्दूश खाँ,विनय कुमार पाण्डेय, दशरथ लाल भारती, देवेंद्र सिंह, शशिप्रभा, मन देवी, वंदना श्रीवास्तव, शशी सिंह, दीप्ति सिंह सहित कुल 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।