बीडीओ चोपन के जांच के बाद भी नही उपलब्ध हो सका पानी
सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बभनमरी में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग ३ वर्ष से हैंडपंप का पाईप खराब है जिसकी वजह से रसोईयों को प्रतिदिन एमडीएम (भोजन) बनाने के लिए १ किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है अगर वो भी हैंडपंप कभी खराब हो जाता है तो 2 किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता हैं विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राप्त जानकारी इसकी सूचना इनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी दिया गया हैं खण्ड विकास अधिकारी चोपन द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया जा चुका है लेकिन इसका सुधि लेने वाले कोई नही है विद्यालय के बच्चों को मजबूरन गंदा पानी पीना पड़ रहा हैं।पूरे जनपद में विद्यालयों का कायाकल्प हुवा लेकिन यह विद्यालय अछूता रह गया चोपन विकास खण्ड में कायाकल्प करते करते विद्यालय का भले ही कायाकल्प ना हो सका लेकिन अधिकारियों का कायाकल्प जरूर हो गया।इस पूरे मामले में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र मेल व जनसुनवाई के माध्यम से भेज दिया गया है।