घूरपुर, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद)। वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र निषाद उर्फ बजरंगी ने सादियापुर ऊंचवा टोला का दो दिन पूर्व दौरा किया।
उक्त मोहले में विगत दिनों गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान स्टीमर के इंजन मे फँस कर गम्भीर रुप से घायल हुई एक गरीब महिला कमला देवी निषाद पत्नी ज्ञानचंद ऊर्फ मसानी के घर गए और पीड़ित महिला को दो हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
उक्त अवसर पर अंकित जलवंशी, संजय कुमार कुशवाहा, शनि निषाद और बिन्दु निषाद उपस्थित रहे।