सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। सवर्ण आर्मी जनपद सोनभद्र ने एससी एसटी एक्ट जातिगत आरक्षण के बिरोद में जनपद में सवर्ण जागो संगठित हो यात्रा चल रही है जो जनपद के हर ब्लॉक के हर गांव में सवर्ण समाज के लोगों से मिलकर एससी एसटी एक्ट जिसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है फर्जी तरीके से सवर्ण समाज की फसा कर पैसा वसूला जाता है बाद में धन पाते ही समझाता कर रहे हैं जिससे हर दूसरा परेशान हैं को संगठित होकर ही समाप्त किया जा सकता है इसी तरह जातिगत आरक्षण सवर्ण समाज के प्रतिभा का गला काट रहा है जनपद में सवर्ण आर्मी के ज़िला अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि आरक्षण का प्रावधान ही क्यों हमारा मानना है कि आरक्षण की जगह संरक्षण के माध्यम से सभी के शिक्षा की व्यवस्था सरकार सुनिश्य करे आरक्षण वा दलित के विकास के नाम पर अरबों रुपए खर्च किए जाते हैं गरीबी जाती देखकर नही आती है सवर्ण समाज मे बहुत ही गरीब है जिनके बच्चें मेधावी है आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा नही ले पा रहे हैं सवर्ण सदैव समाज के राष्ट्र के विकास के लिए धर्म की रक्षा के लिए विचार रखता है आज सवर्ण ही सबसे शोषित पीड़ित वंचित हैं अन्य वर्ग के लोग सबसे अधिक ब्राहमण को टारगेट कर रहे हैं आज सबसे बुरी हालात में है वह सवर्ण समाज है सवर्ण समाज के अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है समाज अस्तित्व की लडाई सर्वेश पाण्डेय के नेतृत्व में लड़े सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय लगातार सवर्ण समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं समाज को संगठित होना चाहिए राजनीतिक दल से समाज कोई भी उम्मीद न करे कोई भी राजनीतक दल के नेता वह भी सवर्ण नेता कभी भी एससी एसटी एक्ट जातिगत आरक्षण की बात नहीं करेंगे क्यो कि वह वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं समाज की नही राजनित मेरा उद्देश्य नही है राजनित सत्ता प्राप्ति हेतु की जा रही है समाज को जगाना होगा अपनी लडाई खुद लड़नी होगी कोई दूसरा नहीं आएगा आप सभी सवर्ण समाज के लोग देख रहे हैं कि बूथ से लेकर जिला अध्यक्ष तक सवर्ण समाज के लोग है इनका काम दारी बिछाना कुर्सी लगवाना है बडी बडी होल्डिंग लगाते हैं किस लिए क्या कभी भी समाज के बारे me कहा अभि भी समय है सवर्ण समाज इन राजनीतिक दलों के सवर्ण नेता का विरोध करे इनको महत्व देना बंद इनका अस्तित्व आप से है आप का इनसे नही जिस दिन समाज जाग गया उसी दिन सवर्ण नेता समाज की बात करने लगेंगे आप खुद विचार करे सवर्ण आर्मी से जुड़े सर्वेश पाण्डेय का साथ दे एससी एसटी एक्ट जातिगत आरक्षण का खुल कर विरोध करे संसद से सड़क तक सवर्ण आर्मी एससी एसटी एक्ट जातिगत आरक्षण के विरूद्ध लडाई सर्वेश पाण्डेय लड़ेगे।