मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गड्ढायुक्त सड़क के जलजमाव, कीचड़ व बदबू में हाटा बाजार की साप्ताहिक मंडी लगती है । इस मंडी में खरीदारी के लिए जाने वाले ग्रामीणों व पटरी पर दुकान लगाये दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
मांडा बरौंधा राजमार्ग पर बसे हाटा बाजार में उपरौध क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायतों के तमाम गांवों के हजारों ग्रामीणों की साप्ताहिक मंडी हाटा बाजार में ही हर सोमवार व गुरुवार को लगती है । इस मंडी में तमाम गांवों के किसान फल, सब्जियां, अनाज व अन्य सामान बेचने के लिए ले जाते हैं। हाटा में मंडी के लिए कोई स्थान न होने के कारण मांडा हाटा मार्ग के दोनों पटरियों पर ही हाटा में मंडी की दुकानें लगती हैं। मांडा हाटा मार्ग बेहद खराब व गड्ढायुक्त होने के कारण बरसात से गड्ढों में बरसाती पानी व बदबू रहता है । सड़क से आते जाते वाहनों द्वारा उड़ाये गये बरसाती पानी व कीचड़ से इस मंडी के दुकानदारों व खरीदारों को अक्सर परेशानी उठानी पड़ती है । तमाम ग्राम प्रधानों, सामाजिक संगठनों और दुकानदारों ने विभागीय अधिकारियों से हाटा मांडा जंगली मार्ग व हाटा बाजार की सड़क गड्ढामुक्त कराये जाने की मांग की है ।