प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के दारागंज में एक छात्र बस्ते में तमंचा रखकर स्कूल पहुंच गया। आठवीं कक्षा के इस छात्र का कहना था कि वह दूसरे छात्रों पर धौंस जमाने के लिए तमंचा लेकर स्कूल आया था। दारागंज थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिग छात्र और उसके साथी जय सिंह को पकड़ा और बाल सुधार गृह भेज दिया। ऐसी घटनाओं से स्कूल प्रबंधक और शिक्षक स्तब्ध हैं। इस घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि दारागंज इलाके में रहने वाला एक शख्स प्राइवेट नौकरी करता है। उसका 16 साल का बेटा अलोपीबाग स्थित सिंधु विद्यामंदिर इंटर कालेज में आठवीं का छात्र है। घटना तीन दिन पहले की है। सोमवार को वह स्कूल पहुंचा। क्लास रूम में जब शिक्षक सभी छात्रों के स्कूल बैग को चेक कर रहे थे, उसके बैग में किताबों के बीच तमंचा और कारतूस मिल गया। यह देखकर न केवल छात्र बल्कि शिक्षक भी अचरज में पड़ गए। प्रधानाचार्य से इस बारे में फोन पर खबर मिलने पर दारागंज थाने की पुलिस स्कूल पहुंची और छात्र को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि जय सिंह ने उसे तमंचा व कारतूस दिया था। तब दारोगा अरविंद कुमार यादव ने टीम के साथ कच्ची सड़क दारागंज निवासी जय सिंह की तलाश शुरू की। अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए जय सिंह को दबोच लिया। इसके बाद उसे जेल और छात्र को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। दारोगा अरविंद यादव ने बताया कि पूछताछ में छात्र ने बताया है कि वह पहले भी एक शख्स से मांग करके तमंचा स्कूल ले गया था, लेकिन तब पकड़ा नहीं गया था। वह छात्रों को असलहा दिखाकर रौब झाड़ता था। वहीं, जय सिंह ने तमंचा कहां, किससे और कब खरीदा था इसके बारे में वह साफ तौर पर कुछ नहीं बता पाया है। कोशिश की जा रही है कि हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया जाए।