प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फूलपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका दोस्त उसे अपने साथ शनिवार की शाम ले गया था। सुबह उसका शव मिला। युवक के परिवार के सदस्यों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर करके उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फूलपुर थाना क्षेत्र के बरेस्ता खुर्द गांव निवासी राजनाथ रहता था। उसके परिवारवालों का आरोप है कि शनिवार की शाम को राजनाथ को उसके दोस्त ने फोन किया। उसके बुलाने पर राजनाथ घर से मिया का पूरा बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब काफी देर तक राजनाथ वापस नहीं लौटा तो स्वजनों को चिंता हुई। वे उसे खोजने लगे लेकिन पता नहीं चला। सुबह राजनाथ की लाश मिली। जानकारी होने पर बिलखते हुए उसके परिवार के लोग पहुंचे। उन्होंने फूलपुर थाने में तहरीर देकर राजनाथ को बुलाने वाले दोस्त पर शक जताया। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।