शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत शंकरगढ़ विकास खण्ड परिसर में किसान गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीया महिला ब्लॉक प्रमुख श्रीमती निर्मला देवी उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन सौरव तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक जिन किसानों को
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे लोगों को एक बार पुनः केवाईसी करा कर पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाने के लिए कहा गया कृषि रक्षा इकाई प्रभारी श्री अनुराग सिंह द्वारा भूमि शोधन कीट रोग नियंत्रण एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में किसान भाइयों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी श्री तुलाराम यादव द्वारा किसानों को संबोधित किया गया कि हमारे बीज भण्डार में रबी सीजन के लिए सरसों,चना,अलसी,मसूर,मटर आदि
के उन्नतशील बीज उपलब्ध है इन बीजों पर किसानों को मिलने वाले अनुदान के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय भी उपस्थित रहे उन्होंने ग्राम पंचायत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसान भाइयों को विस्तृत जानकारी दी गई प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह द्वारा धान के क्रय केंद्रों सहित धान विक्रय हेतु किसान भाइयों को अग्रिम पंजीकरण हेतु की सलाह दी गई। इस आयोजन में शंकरगढ़ मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह नारीबारी मंडल अध्यक्ष श्री अंजनी लाल ठाकुर तथा विधायक प्रतिनिधि श्री होरी लाल केशरवानी ने किसान मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के
लिए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कृषि मेले में दूरदराज से किसान पुष्पराज सिंह, श्याम बाबू पृथ्वीराज महेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह आनंद सिंह विपिन सिंह आशुतोष त्रिपाठी संदीप सिंह समरजीत सिंह सहित कृषि विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।