मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवढ़िया में नव युवक मंगलदल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला आज यानी रविवार से शुरू हो रही है।जिसका उद्घाटन प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र करेंगे।उक्त आशय की जानकारी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुकुट पूजन से होगा और प्रथम दिन नारद मोह की लीला का मंचन शिक्षित और अनुभवी कलाकारों द्वारा होगा।उन्होंने क्षेत्र के समस्त राम भक्तों से रामलीला देख कर उनके आदर्शों पर चलने की अपील की है।