प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी सेंट्रल जेल मे अंतश फाउंडेशन सामाजिक सेवा संस्थान के सदस्यों ने कैदियों के साथ दिवाली मनाई। उनके चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की। संस्थान के पदाधिकारियों ने केंद्रीय कारागार नैनी जाकर महिला व पुरुष कैदियों को मिष्ठान और फल दिया। पढ़ाई के लिए छह स्मार्ट ब्लैक बोर्ड, डस्टर, चाक, मार्कर जेल प्रशासन को दिया। समाजसेवी विपुल मित्तल ने कहा कि जेल में बंद लोग भी समाज का हिस्सा हैं। जाने-अनजाने में की गई गलतियों का पाश्यचित करते हुए अपना कर्म सुधारें, जिससे शीघ्र वापस आकर समाजहित में योगदान दे सकें।
दोबारा कानून को अपने हाथ में न लेने का दिलाया संकल्प
कहा कि संस्था की ओर से भविष्य में भी कैदियों के हित में काम करती रहेगी। पार्षद आशीष गुप्ता ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझते हुए ज्ञान अर्जित करना चाहिए। अज्ञानतावश हुई गलती पर भूल सुधार आवश्यक है। दोबारा कानून को अपने हाथ में न लेने का संकल्प दिलाया। जेलर आरके सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रामेश्वर पटेल, सचिन दुबे, नीरज जायसवाल, अमित गुप्ता, विशेष, आनंद पांडे मौजूद रहे।