मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शासन - प्रशासन की अड़ियल पन रवैए के कारण बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिक विगत दो माह से अधिक मिल को चालू करने और श्रमिको की समस्याओं के समाधान हेतु तथा त्रिपक्षीय वार्ता के लिए तहसील मुख्यालय मेजा में सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे श्रमिक दीपावली के मौके पर उपवास पर बैठेंगे। बता दें कि दो माह के बाद भी शासन - प्रशासन द्वारा कई बार आश्वासन देने के बाद भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।इसी क्रम में मजदूर संघ के मंत्री राम प्रताप पांडेय ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को संबोधित उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय को पत्र के माध्यम से श्रमिकों का आंदोलन खत्म करने की पहल के तहत एक सप्ताह के अंदर उद्योग मंत्री से त्रिपक्षीय वार्ता की तारीख निश्चित कर संघ को अवगत कराने की मांग की है।अन्यथा की स्थित दीपावली के पवन पर्व 23,24 और 25 को समस्त श्रमिक उपवास पर बैठेंगे।उसके बाद पुन: 26 अक्टूबर से सत्याग्रह आन्दोलन के क्रम में अनवरत धरना चलता रहेगा।मंत्री ने कहा कि उपवास पर बैठे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।उन्होंने कहा कि यदि उपवास के दौरान किसी भी श्रमिक का स्वास्थ्य खराब हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी।