एसआरएन में भर्ती घायलों से मिले डीएम, जाना हाल चाल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया मे सुबह हुए सड़क हादसे मे ड्राइवर की झपकी ने छ: लोगों की जान ले ली। सुबह करीब पौने सात बजे टवेरा कार खंभे से भिड़कर पलट गई जिससे नौ माह के बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि पुराना शिवगढ़ निवासी श्यामलाल अग्रहरि के चार बेटों में तीसरे नंबर के उमेश की पत्नी प्रिया ने बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम ओजस रखा गया था। इस बच्चे की किलकारी से पूरा परिवार गुलजार था। उमेश करीब दस साल से गुजरात के अहमदाबाद में रहकर सब्जी का व्यवसाय करता है। दिवाली पर वह घर आया तो तय किया गया कि अपने इकलौते बेटे का मुंडन करा लिया जाए। नौ महीने के मासूम ओजस का मुंडन कराने के लिए ही गुरुवार सुबह माता-पिता समेत परिवार के लोग टवेरा कार से मीरजापुर जनपद में विंध्याचल धाम के लिए रवाना हुए थे, लेकिन ड्राइवर इरशाद की झपकी ने सब खत्म कर दिया। बच्चे समेत परिवार के छह लोग मौत का शिकार हो गए। हादसे में जख्मी इरशाद ने खुद पुलिस से कहा कि उसे झपकी आ गई थी, जिसके बाद कार बेकाबू होकर खंभे से टकराने के बाद पलट गई।
कार हादसे में मृत बच्चे के माता-पिता समेत चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जहां खुशियां थीं, हंसी-मुस्कुराहट थी, वहां अब विलाप गूंज रहा है। सुबह-सुबह इस अनहोनी के बाद पुलिस ने खबर दी तो परिवार में हाहाकार मच गया और गांव के लोग भी गमगीन हो गए। धीरे-धीरे घर पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ जमा होने लगी। कुछ लोग एसआरएन अस्पताल रवाना हो गए जहां घायल मृत बच्चे के माता-पिता समेत चार घायल भर्ती हैं।
डीएम संजय कुमार खत्री ने घायलों का जाना हाल
डीएम संजय कुमार खत्री ने बृहस्पतिवार को प्रातः काल हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंडिया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जानने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल चाल लेते हुए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के प्रधानाचार्य को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया। आईजी डॉ राकेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने घटनास्थल हंडिया पहुंचकर तत्काल स्थिति का जायजा लिया। घायलों में 1.उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष 2.प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष
3.ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष 4.चालक इरशाद हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु भी हो गई है। मृतकों में
1.श्रीमती रेखा देवी पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 40 वर्ष 2. रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष
3.कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष
4.कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष 5. शलेश उम्र 1 वर्ष 6.नयाशा उम्र 14 वर्ष हैं। समस्त निवासी गण शिवगढ़ के है।