मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। हर घर में दीप जले और हर घर के बच्चे खुशहाली के साथ दीपावली मनायें, इसका ध्यान कुछ ग्राम प्रधानों ने दिया और गांव के गरीबों में मिष्ठान्न व उपहार वितरित किया।
मांडाखास के प्रधान डाक्टर असद अली व प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजमणि द्विवेदी ने अपनी ग्राम पंचायतों के गरीबों में लाई, मिठाई, पटाखे व मोमबत्ती, माचिस का वितरण किया । तमाम गांवों में प्रधानों ने गरीब बस्ती में गोपनीय ढंग से उपहार वितरण किया । भारतगंज कस्बे में भी समाजसेवी आमिर व आकिब टंकी ने गरीबों में मिठाई व उपहार वितरित किये ।