Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुर्गावती स्कूल मे मनाई गई शास्त्री जी की जयंती

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के गौसौरा कला स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल व कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात विद्यालय समूह के प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नवरात्रि के शु अवसर पर प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा द्वारा नौ कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के कोआर्डिनेटर अमित बाजपेई ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन संघर्ष व उनके आदर्श मूल्य पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। विद्यालय समूह के प्रबंधक डॉ श्रीमती स्वतंत्रता मिश्रा ने जीवन में सत्य अहिंसा व ईमानदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को भी उसे अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जुबेरिया इबकार व वैशाली गुप्ता ने किया। अंत में प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad