यहां भी दिखी प्रशासन की संवेदनहीनता , नहीं पहुंचा कोई कर्मचारी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कताई मिल के श्रमिक तीन दिवसीय उपवास के प्रथम दिन रविवार को 60 वर्षीय श्रमिकों ने पूरे दिन मौन रहे।बता दें कि सत्याग्रह आंदोलन में संचालन कर रहे मजदूर संघ के मंत्री राम प्रताप पांडेय की भतीजी छाया पुत्री राम लखन पांडेय की इलाज के दौरान पीजीआई अस्पताल लखनऊ में असामयिक निधन हो जाने के कारण मंत्री उपवास में शामिल नहीं जो सके। वहीं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कताई मिल के श्रमिकों द्वारा घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत शोक के साथ मौन रहकर धरना स्थल पर उपवास पर बैठे रहे, किंतु प्रशासन की संवेदन हीनता की वजह से कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी उपवास पर बैठे श्रमिकों की हाल-चाल पूछने के लिए उपस्थित नहीं हुए । आज के उपवास में प्रमुख रूप से शिवचंद यादव रघुनंदन गुप्ता कड़े नाथ, पांडे सुरेंद्र प्रताप गौतम, शेषमणि शुक्ला कृपाशंकर शुक्ला राम बहादुर यादव सूर्यमणि यादव सहित अन्य श्रमिक उपवास के समय मौजूद रहे।