मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। छोटी दीपावली पर मांडा क्षेत्र के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही । लोगों ने जमकर खरीदारी की । लक्ष्मी गणेश के मूर्तियों की जमकर खरीदारी हुई ।एहतियातन पुलिस भी तैनात रही ।
रविवार को छोटी दीपावली पर भारतगंज, मांडाखास, चिलबिला, दिघिया, खवास का तारा, नहवाई, सुरवांदलापुर, हाटा आदि बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही । गणेश लक्ष्मी के अलावा लोगों ने बर्तन, झाड़ू, गहने, वाहन आदि भी जमकर खरीदे । भारतगंज कस्बे के सराफा व बर्तन मंडी में दिन भर जाम लगता रहा । भारतगंज कस्बे में इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार व चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह भ्रमण करते रहे, लेकिन फिर भी जाम लगता रहा । शनिवार को धनतेरस होने के कारण जिन लोगों ने शनिवार को खरीदारी नहीं की थी, उन्होंने रविवार को बर्तन व वाहन खरीदे । मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ रही ।