Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डीजे संचालक के हत्‍यारोपितों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख किया चक्काजाम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बैरहना मे दीपावली के दिन रितेश साहू नामक युवक की पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने इतना पीटा की वह गंभीर रूप से जख्‍मी था। इलाज के दौरान उसकी सोमवार को अस्‍पताल में मौत हो गई। आक्रोशित परिवारवालों ने हत्‍यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित हैं। कल से लेकर आज तक कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। आज मंगलवार को पोस्‍टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो मोहल्‍ले में रास्‍ताजाम कर दिया गया। डीजे संचालक रितेश साहू हत्याकांड में एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज घरवालों ने बैरहना में सड़क पर लाश रखकर जाम लगा दिया। यातायात अवरुद्ध होने की जानकारी मिलने पर पुलिस गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पहुंची। पीड़ित परिवार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और आर्थिक मदद की मांग पर अड़ा रहा। 

SV News

दूसरी तरफ रितेश साहू की जिन लोगों ने पिटाई की थी, उन लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि वे सभी फरार हैं। पुलिस की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, मगर कोई पकड़ में नहीं आया है। दीपावली पर पिटाई के दौरान जख्मी हुए 30 वर्षीय रितेश साहू की सोमवार सुबह मौत हाे गई। इससे नाराज घरवालों ने पोस्टमार्टम हाउस से लेकर आरोपितों के घर तक हंगामा किया था। पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप भी लगा है। सीओ समेत कई थाने की पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराया था और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। 
बताया गया कि कीडगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर बैरहना निवासी रितेश डीजे संचालक था। अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित अपने भतीजे को देखने के लिए लखनऊ गया था। इसके बाद दीपावली की रात वापस घर लौटा। आरोप है कि मोहल्ले की गली में खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। तब पड़ोसियों ने रितेश की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिवार वाले आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए, जहां से स्वरूपरानी नेहरू रेफर कर दिया था। उधर, भाई रवि की तहरीर पर कीडगंज पुलिस ने रौनक, नितिन समेत कई के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कायम किया। सोमवार को इलाज के दौरान रितेश की सांस थम गई थी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad