Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बालस्वरूप भगवत स्वरूप के समान: डॉक्टर संजय सिंह

 

SV news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज चंपारण स्टेट गोसौरा कला  में आयोजित बाल मेला का उद्घाटन करते हुए पीसीएस अधिकारी सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिरान प्रयागराज मंडल डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि बालस्वरूप को भगवत स्वरूप ही माना जाता है, क्योंकि बालक भोला पन के कारण कभी भी किसी का अहित नहीं करता। और ना ही फायदे नुकसान की चिंता करता है ।जीवन में जो आजादी वॉलपन में मिलती है वह फिर जीवन में कभी नहीं मिलती है ।ऐतिहासिक बाल मेले का उद्घाटन करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है ऐसा शिक्षण संस्थान एवं अनुशासन कम ही देखने को मिलता है ।स्वागत से अभिभूत डॉक्टर संजय सिंह ने विद्यालय प्रबंधन को जमकर सराहा। डॉक्टर संजय सिंह ने बाल मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के पश्चात फीता काटकर किया। इस अवसर विद्यालय के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने स्वागत भाषण कर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा ने अतिथियों को बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया। बाल मेले में कुल 50 प्रकार के स्टाल लगे थे जिसमें खेल एवं खाने-पीने के स्टाल थे। बच्चों में घोड़े की सवारी को लेकर काफी उत्साह रहा ।बाद में विभिन्न प्रकार के लकी ड्रा हुए जिसमें प्रथम पुरस्कार कैनन राइडर साइकिल कक्षा 4 के विद्यार्थी यस सिंह ने जीता ।वही मोबाइल की विजेता स्मृति पांडे एवं डिनर सेट उन नाते ने जीता ।कई सांत्वना पुरस्कार भी छात्रों को मिला ।कार्यक्रम आयोजन में प्रमुख रूप से श्री राम पांडे ,अमित बाजपेई,  ज्योति राय, प्रियंका शर्मा , श्रीजन, सुधांशु ,धुर्वी, दीपक त्रिपाठी ,जुबेरिया इकबार, इंद्रदेव, वैशाली ,श्रीशा, अनन्या, सत्यम , हिमांशु आदि रहे।

SV news



إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad