Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बीएल एकेडमी में लगाया गया बाल मेला

 

SV news

 नैनी, प्रयागराज (सत्यम जायसवाल)। मुखिया नगर स्थित बी एल एकेडमी  डे बोर्डिंग स्कूल में विगत सोमवार को बाल मेला ,फैंसी ड्रेस ,नृत्य और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर  पर बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओं का स्टॉल लगाया , जिसमे बच्चों और अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।छोटे बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता में जलेबी दौड़ ,कुर्सी दौड ,बिस्किट दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  में क्रमशः आशवी, जयश,आयुष,संकल्प, शालिनी ने  प्रथम स्थान व केशवी आराध्या सक्षम,मानसी,अव्यान आदि ने द्वितीय स्थान  प्राप्त किया ।

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के  आयोजन  से बच्चों में मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी त्रिपाठी  ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बच्चों और अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर  मिथिलेश पांडे अखिलेश,  दुर्गेश, तनाज, स्वाती, पुष्पेंद्र, जितेंद्र ,यशार्थ ,आकाश, सीमा, सुप्रभा ,निशा, यासमीन नमिता, फौज़िया ,रमा ,शताक्षी ,दिव्या ,मनु आदि अध्यापक और अध्यापिका उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad