प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को संगम की धरती से कुंभ-2025 की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत करेंगे। प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री निर्माण योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ सभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कुंभ और माघ मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों संग नगर विकास समेत कई अन्य मंत्री एवं अफसर भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का 24 नवंबर को झांसी में भी कार्यक्रम है और वहां से यहां आएंगे। ऐसे में दोपहर में करीब डेढ़ बजे उनके प्र्रयागराज आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री परेड मैदान में करीब 1300 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे एवं लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में वह सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें 12 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री कुंभ-2025 एवं माघ मेला की बैठक करेंगे। कुंभ के मद्देनजर विभागवार प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। इस बैठक में इन पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसके बाद कुंभ की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत भी हो जाएगी।
बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत अन्य अफसरों के बुधवार को ही यहां आने की उम्मीद है।
डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। लोकार्पण एवं शिलान्यास वाली परियोजनाओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास की उम्मीद है।