Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

ट्रक की चपेट मे आने से परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के कोहरौड़ इलाके में स्टेशन रोड पर बेकाबू ट्रक ने दो सगे भाइयों 26 वर्षीय राकेश सोनी और 24 वर्षीय राजेश पुत्र हजारीलाल सोनी को कुचल दिया। इनमें एक भाई को जूनियर इंजीनियर परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने की खातिर रेलवे स्टेशन जाकर सरयू एक्सप्रेस में बैठना था, दूसरा भाई उसे बाइक पर छोड़ने जा रहा था लेकिन रास्ते में अनहोनी हो गई।
ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौत हो गई। वे दोनों कोहरौड़ कस्बे में करिस्ता गांव के रहने वाले थे। सोमवार सुबह छह बजे दोनों भाई सरयू एक्सप्रेस में बैठने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर नई बाजार रेलवे स्टेशन मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हो गए। 
खबर मिली तो परिवार के लोग वहां पहुंचे और शव देखकर बदहवास हो गए। दो बेटों की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। एक्सीडेंट के बाद भागा ट्रक एक पूर्व विधायक की ट्रांसपोर्ट कंपनी का बताया गया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक और ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 
दोनों भाइयों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से भाग गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने दो युवकों को सड़क पर पड़े देखा तो कुछ देर में पहचान होने पर उनके स्वजनों को सूचना दी गई। स्वजन भागकर मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों की मौत से परिवार के लोग बदहवास हो गए। इस बारे में सूचना मिलने पर कोहड़ौर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आक्रोशित घरवाले ट्रक पकड़ने की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad