मेजा प्रयागराज (दीपक शुक्ला) यातायात माह को लेकर चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह ने पुलिस सिपाहियों के साथ कोहड़ार बाजार के कोरांव तिराहे पर पुलिस टीम के साथ वाहन सवारों को रोक कर उन्हें यातायात के बारे में समझाया। चौकी प्रभारी ने कहा कि बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने से सुरक्षा रहेगी और कानों में लीड लगाकर चलने वालों को भी समझाया गया। पुलिस ने बिना हेलमेट खराब नंबर प्लेट बाइक पर तीन सवारी और बिना सीट वर्ल्ड के कार सवारों में 10 वाहनों का चालान किया।
यातायात माह को लेकर चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर सब को जागरूक करते हुए वाहन चालकों से कहा कि आप लोगों की सतर्कता से हादसे रुकेंगे साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी इसलिए आप लोग यातायात नियम का पालन करें।
यातायात के नियम का पालन करे -चौकी प्रभारी कोहड़ार
الخميس, نوفمبر 10, 2022
0
Tags