मानसी मिश्रा को मिला मेधावी छात्रा का पुरस्कार
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा कलाँ में संस्थापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मांडा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनवंत सिंह व प्रबंधक शरद कुमार सिन्हा रहे ।
मुख्य अतिथि व प्रबंधक ने कॉलेज के संस्थापक डॉ नवल बहादुर सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कॉलेज के छात्र-छात्रा वैष्णवी पांडेय, अनीता, बब्ली, मुस्कान, गजानन, पांडेय किशन, ओम नारायण, तनु तिवारी, मानसी, स्तुति पांडेय, आरती ने सरस्वती वंदना सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद अतिथियों का मनमोह लिया। यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रा मानसी मिश्रा, अंशू सोनकर, अनुज यादव, प्रतीक यादव, अमन चौधरी, माधुरी पांडेय, शोभित, राघवेंद्र त्रिपाठी को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रिज विलास, सुधीर श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, राजेंद्र, घनश्याम, रविशंकर तिवारी,अमित श्रीवास्तव, सरोज, विष्णु शंकर द्विवेदी, एमपी सिंह, विनोद पांडेय, श्यामाचरण शुक्ल आदि रहे।