प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले में दिनदहाड़े लूट करने वाले कुख्यात लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। शहर की जार्जटाउन पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। ये बदमाश चैन लूटने में माहिर हैं। पिछले दिनों उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उनकी संपत्तियों का पता लगाने के बाद कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस करेगी। जार्जटाउन थाने की पुलिस ने जिन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की, उनमें खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला निवासी अब्दुल्ला अंसारी समेत कई बदमाश हैं। पुलिस ने अब्दुल्ला को गैंग लीडर और अब्दुल सहित अन्य बदमाशों को गैंग का सदस्य बनाया है। पुलिस का कहना है कि अब्दुल्ला सरेराह चेन लूटने में माहिर है। अब अपने साथियों के साथ चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर लूटपाट करता था। बीते माह जार्जटाउन में करछना की एक महिला का मंगलसूत्र लूटकर भाग निकले थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी की गई और फिर जेल भेजा गया। जांच में पता चला कि आरोपितों ने करेली में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा लिखा गया था। फिलहाल पुलिस अब अभियुक्तों की संपत्ति का भी पता लगाएगी और उसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जाएगी।