प्रयागराज (राजेश सिंह)। अगला महाकुंभ 2025 प्रयागराज में होगा। महाकुंभ के कार्यों के लिए जल्द ही मंत्रियों का समूह गठित होगा। इसमें पांच प्रमुख विभागों के मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। यही मंत्री समूह महाकुंभ को लेकर प्रस्तावित बड़ी परियोजनाओं की मंजूरी देंगे और कार्यों की मानीटरिंग भी करेंगे। दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक जनसमागम के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। महाकुंभ के कार्यों को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण में महाकुंभ को लेकर चार पीसीएस अफसरों की तैनाती हो गई है। ये अधिकारी वर्ष 2019 के दिव्य व भव्य कुंभ में तैनात रह चुके हैं। अनुभव के आधार पर ही इनकी मांग हुई थी और शासन स्तर से इन्हें दूसरे जनपदों से अब यहां भेजा गया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के एक दर्जन कर्मचारी भी संबद्ध कर दिए गए हैैं। अब बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सरकार मंत्रियों का समूह बनाने जा रही है। इसमें नगर विकास विभाग, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग के मंत्री शामिल होंगे। उम्मीद है जल्द ही यह समूह गठित कर दिया जाएगा। मंत्री समूह महाकुंभ के लिए लगभग 20 विभागों से समन्वय के साथ बड़े प्रोजेक्ट के कार्यों की मानीटरिंग करेगा।
मंडलीय प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के लिए सरकार अभी से महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में मंत्रियों का समूह भी गठित होगा, जिससे महाकुंभ के कार्यों को गति मिलेगी।