![]() |
यूपी परिवहन निगम की साधारण रोडवेज बसों में एक नवंबर से यात्रियों को अपनी सीट आरक्षित कराने के लिए बस अड्डे पर बने आरक्षण काउंटर जाना होगा। आनलाइन बुकिंग के लिए अभी थोड़ा सा और इंतजार करना होगा उसकी तैयारियां की जा रही हैं। प्रयागराज में भी इसकी व्यवस्था है।
प्रयागराज(राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण रोडवेज बसों में भी सीट आरक्षण की सुविधा दी है। आज यानी एक नवंबर से यात्री अपनी सीट आरक्षित करा सकेंगे। बस अड्डे पर बने आरक्षण काउंटर से सीटें आरक्षित कराने की सुविधा उपलब्ध होगी। आनलाइन बुकिंग की अभी सुविधा नहीं है। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। यात्रा से 30 दिन पहले तक के लिए अपनी सीट आरक्षित करा सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त खर्च भी लगेगा।
बस अड्डे के आरक्षण काउंटर से आरक्षित कराएं सीट : यूपी परिवहन निगम की साधारण रोडवेज बसों में एक नवंबर से यात्रियों को अपनी सीट आरक्षित कराने के लिए बस अड्डे पर बने आरक्षण काउंटर जाना होगा। आनलाइन बुकिंग के लिए अभी थोड़ा सा और इंतजार करना होगा, उसकी तैयारियां की जा रही हैं।
30 दिन पूर्व तक सीट आरक्षित कर सकेंगे यात्री : प्राथमिक चरण में यात्रा से 30 दिन पहले तक के लिए यात्री अपनी सीट आरक्षित करा सकेंगे। आरक्षित कराए गए टिकट पर रोडवेज बस का नंबर, रवाना होने व गंतव्य तक पहुंचने का समय दर्ज होगा। इसके अलावा सीट नंबर भी अंकित होगा।
टिकट आरक्षण में कितने रुपये अधिक देने होंगे : टिकट आरक्षित कराने में कुछ अतिरिक्त खर्च भी आएगा। प्रति टिकट पर मूल किराए पर 18 प्रतिशत जीएसटी व अतिरिक्त 20 रुपये लिए जाएंगे। टिकट कैंसिल कराने पर एक निर्धारित रकम की कटौती कर रुपये रिफंड होगा।
त्योहारों पर सीट के लिए नहीं करनी होगी मारामारी : साधारण बसों से काफी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। हालांकि त्योहार व विशेष दिवसों पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर सीट के लिए मारामारी हो जाती है। अब इस समस्या को दूर करने के लिए साधारण बसों में पहली बार टिकट आरक्षित करने का प्रयोग शुरू हो रहा है और यह सफल रहा तो यात्रियों को बहुत लाभ होगा। प्रयागराज परिक्षेत्र के आठ डिपो में इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
क्या कहते हैं रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक : रोडवेज के प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि बस अड्डे पर बने आरक्षण काउंटर से यात्री अपनी सीट आरक्षित करा सकते हैं।