रेणुकूट, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। नगर की गैर सरकारी एवं स्व पोषित व्हाट्सएप द्वारा संचालित मानवता की थाली अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है मानवता की थाली ने पिछले तीन-चार वर्षो से समाज के निचले तबके के लोगों गरीब असहाय एवं जरूरतमंद के लिए समर्पित है जिससे समस्त नगरवासी बखूबी परिचित होंगे आज मानवता की थाली के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देख धीरे-धीरे लोग मानवता की थाली से जुड़कर समाज सेवा में अपना भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं और साथ ही मानवता की थाली के कार्यों को देख मानवता की थाली देश के प्रतिष्ठित दर्जनों भर संस्थाओं की चहेती बन चुकी है जिससे लगातार पुरस्कृत और सम्मान प्राप्त होता रहा है इसी सिलसिले में माह नवम्बर 2022 में गोरखपुर कि एक जानी-मानी संस्था पढ़े बेटी बढ़े बेटी फाउंडेशन जो कि बेटियों को फ्री शिक्षा एवं दहेज मुक्त शादी विवाह के लिए कार्य करती है इस संस्था के फाउंडर अंकित दूबे जी ने निः स्वार्थ भाव से मानवता की थाली द्वारा गरीब और जरूरतमंद बेटियों के विवाह में सहयोग करने के लिए एवं मानवता की थाली द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए मानवता की थाली को स्वामी विवेकानंद रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित कर सूची में एक और सम्मान डाल दिए। संस्था को मिलने वाला सम्मान टीम के बहुत ही सक्रीय एवं समाज के लिए सदैव समर्पित रहने वाले सदस्य उमेश राठौर ने प्राप्त किया।
उमेश राठौर जी ने सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सबसे पहले वह मानवता की थाली टीम के सभी सदस्यों का आभार करना चाहूंगा जिन्होंने संस्था को मिलने वाले सम्मान को प्राप्त करने के लिए हमें इस लायक समझा एवं साथ ही समस्त नगरवासियों एवं शुभचिंतकों तथा मानवता की थाली टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं मानवता की थाली को स्वामी विवेकानंद रत्न 2022 सम्मान प्राप्त होने पर संस्था के सदस्यों में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ है ।
श्री उमेश राठौर जी ने नगर के प्रतिष्ठित लोगों से समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने और मानवता की थाली को सपोर्ट करने का भी अपील किए हैं।ताकि समाज के प्रति मानवता की थाली और भी बेहतर से बेहतर कार्य कर सके।