मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। रविवार शाम को पकरी सेंवार गांव में कुंए में रही बोरिंग पाइप व ईट निकालने के चक्कर में दो मजूदर दीवार ढह जाने से मिट्टी में दब गए थे। एक मजदूर को तो उसके साथियों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, जबकि एक मजदूर मिट्टी के अंदर दब गया था। देर रात तक दबे मजदूर को बाहर बाहर नहीं निकाल पाये थे जिसे दूसरे दिन जेसीबी के माध्यम से निकाला गया।
गौरतलब हो कि शम्भूचक गाँव के पूर्व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने खेत सिंचाई के उद्देश्य से गांव के दक्षिण में कुंए का निमार्ण करा रखा था। तीन दिनों से काम चल रहा था। जिसमें विगहनी पसियान बस्ती के गोपाल पुत्र जय पासी, अखिलेश पुत्र माली, दुर्गा प्रसाद पुत्र राजकुमार, दिलीप पुत्र राजबली, त्रिलोकी पासी पुत्र शंकर, काम में जुटे थे। शाम पाँच बजे के लगभग उपर से मिट्टी का टीला ढह गया। जिसमें गोपाल (34) पुत्र जय पासी व रामचन्द्र दब गए। रामचन्द्र को उसके साथियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि गोपाल कुंए में ही दबा रहा। उसे निकालने के लिए पुलिस व अग्निशमन विभाग जुटा रहा। सोमवार को पुलिस ने जेसीबी की मदद से कुंए की मिट्टी में दबे मजदूर को निकालने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद शव निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।