मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को मेजा थाने के चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने कोहड़ार बाजार के कोरांव तिराहे पर पुलिस टीम के साथ वाहन सवारों को रोका और उन्हें यातायात का पाठ पढ़ाया। बताया गया कि बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने से सुरक्षा रहेगी। कानों में लीड लगाकर चलने वालों को इसके खतरे बताए गए। पुलिस ने बिना हेलमेट, खराब नम्बर प्लेट, बाइक पर तीन सवारी व बिना सीटबेल्ट के कार सवारों मे दस वाहनों का चालान किया।
यातायात माह को लेकर चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को इकठ्ठा कर जागरूक करते हुए वाहन चालकों से कहा कि आप लोगों की सतर्कता से हादसे रुकेंगे, साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी इसलिए हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं।