Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार : अनियंत्रित कार की टक्कर से दो छात्रों की मौत, मचा कोहराम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार में नैनी के अरैल इलाके मे बेकाबू कार ने टहल रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी। इससे 25 वर्षीय मयंक और 26 वर्षीय पंकज सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने कार सहित चालक पीयूष को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी दिलीप भाग निकला। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे घरवाले रोते-बिलखते रहे।
कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुलायमपुर गांव निवासी शेष कुमार सिंह ने नैनी के काजीपुर मोहल्ले में घर बनवाया है। वहां उनका बेटा संदीप रहकर पढ़ाई करता था। उसका साथी पंकज सिंह सरायममरेज थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि शनिवार की शाम पंकज अपने दोस्त संदीप से मिलने के लिए स गया था। इसके बाद दोनों बाइक से नए पुल के नीचे अरैल क्षेत्र में पहुंचे।
बाइक खड़ी करके दोनों सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। चीख-पुकार सुन राहगीर मदद को दौड़े। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, पीयूष कार को लेकर भागना चाहा, लेकिन पहिया मिट्टी में धंसने के कारण आगे नहीं बढ़ पाया।
अरैल चौकी प्रभारी सुमित त्रिपाठी का कहना है कि कार चालक पीयूष पुलिस लाइन में रहता है। उसकी मां सफाईकर्मी है। पूछताछ की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad