मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। रिश्तेदारी जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर मांडा जंगल में गिर गई, जिससे युवक को गंभीर चोटें आयीं। नाजुक दशा में युवक को मांडा सीएचसी से एसआरयन प्रयागराज भेजा गया।
थाना क्षेत्र के भौंसरा नरोत्तम गाँव निवासी रोहित कुमार वर्मा (25) मंगलवार दोपहर बाइक से अपनी रिश्तेदारी में कोरांव जा रहे थे । मांडा कोरांव मार्ग के किमी चार पर देवकुंडनाथ मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे रोहित को गंभीर चोटें आयीं। सूचना पर पहुँच मांडा पुलिस रोहित को सीएचसी लायी, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु शहर भेजा गया। घटना की जानकारी रोहित के पिता गजेंद्र वर्मा को भी पुलिस ने दे दी है ।