मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। तेज रफ्तार अनियंत्रित टीयूवी गाड़ी ने सेंट्रो कार में टक्कर मार दिया जिसमें एक लोग घायल हो गए घायल को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुमित उपाध्याय तथा आर्यन उपाध्याय निवासी बंधवा अपनी सेंट्रो कार से मेजा रोड की तरफ जा रहे थे जैसे ही कार सवार लिंक मार्ग से आगे बढ़े ही थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित टीयूवी गाड़ी ने सेंट्रो कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें कार सवार आर्यन घायल हो गया एक्सीडेंट में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई आनन-फानन में घायल युवक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।