कई अफसरों को तैनाती का इंतजार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। निकाय चुनाव से पहले पुलिस महकमे में एक और बदलाव होने की आहट है। इसमें एडीजी से लेकर एसपी रैंक तक के अफसरों के तबादलों पर विचार किया जा रहा है।
दरअसल इस महीने के आखिर में प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यानी निकाय चुनाव से पहले प्रयागराज को नया एडीजी मिलना तय है। इसके अलावा कई अधिकारी अब भी प्रतीक्षारत हैं। इसमें डीजी रैंक के आशीष गुप्ता, एडीजी रैंक के जीके गोस्वामी, डीआईजी रैंक के अफसर अनंत देव और एसपी रैंक के चार अफसर अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां के पुलिस कप्तान बदले जाने हैं। इसमें 2017 बैच के आईपीएस अफसरों की तैनाती भी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि शीर्ष स्तर पर तबादलों को लेकर चर्चा भी हो चुकी है, लेकिन उसका नतीजा नहीं निकला। आज शाम को इस पर दोबारा मंथन हो सकता है। अब देखना है कि कौन अधिकारी कहां भेजा जाता है।